PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त का देश के किसानों को बेसब्री से इंतजार था और आज वो इंतजार पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को 2000 रुपये की 13वीं किस्त आज कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे.


कितने किसानों को कितनी राशि होगी ट्रांसफर


देश के 8 करोड़ किसानों को इस पीएम सम्मान निधि स्कीम के तहत आज 16800 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत जिन किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे उन्होंने अपना केवाईसी कराया हुआ होगा-तभी उन्हें ये पैसा मिलेगा.


अभी तक कितनी राशि दी गई किसानों को


देश के 11 करोड़ किसानों को अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2.25 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 


किन किसानों को मिलेगी किस्त 


PM Kisan की 13वीं किस्त का पैसा उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना e-KYC पूरा कर लिया है. साथ ही उनके पंजीकरण में कोई गलती नहीं है. अगर अभी तक अपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो जल्दी करें, नहीं तो आपको किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. जिन किसानो को इस योजना में लाभ मिल रहा है, लेकिन e-KYC अधूरा है तो उन्हें 13वीं किस्त नहीं मिलेगी. 


क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम


पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों का लाभ एक साल में दिया जाता है. एक साल में तीन बार कुल दो हजार रुपये के जरिए सरकार किसानों को 6000 रुपये अदा करती है. पिछली बार 17 अक्टूबर 2022 को सरकार ने किसानों को 12वीं किस्त का लाभ दिया था. इससे पिछली बार मई 2022 में केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को 2000 रुपये की 11वीं किस्त का लाभ दिया जा चुका है.


ये भी पढ़ें


VRS: अपने एंप्लाइज के लिए KSRTC कर रहा VRS पर विचार, जानें कितने लोगों पर आएगा असर