PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों को लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त का इंतजार है और इससे उनके अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में सीधा ये रकम आएगी और किसानों को इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
9वीं किस्त से वंचित किसानों को 10वीं किस्त के साथ मिलेगा पैसा
जिन किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है उनको 9वीं और 10वीं किस्त का पैसा एक साथ मिलेगा. हालांकि इसके लिए एक शर्त ये है कि उन्होंने 30 सितंबर से पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया हो.
ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
आप https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं लेकिन फिलहाल इस साइट पर पुराने ही अपडेट आ रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वी किस्त का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि आने वाली 25 अगस्त यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन इस किस्त का एलान किया जा सकता है.
अगर नहीं है समस्या का समाधान तो यहां देखें हेल्पलाइन नंबर्स
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अगर कोई दिक्कत है तो आपके पास हेल्पलाइन नंबर्स पर बात करके भी इसका समाधान लेने की सुविधा है. किसानों को दिक्कत ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं. ये हैं-155261 और 011-24300606 जो दिल्ली का नंबर है.
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस ऐसे चेक करें
आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसमें होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.
इस पर क्लिक करें इसके अंदर आपको Beneficiaries List पर क्लिक करना होगा.
ड्रॉप डाउन को क्लिक करें.
अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.