PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत ताजा 18वीं किस्त में कुल 9.58 करोड़ से अधिक किसानों को 20,657 करोड़ रुपये बांटे हैं. राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के लिखित जवाब में कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. एक और सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया फिलहाल, इस योजना को बटाईदार किसानों तक एक्सटेंड करने का कोई प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है.


अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिस्ट्रीब्यूशन


लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन और वैलिडेशन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिस्ट्रीब्यूशन किया है. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होने के दौरान 9.58 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को स्कीम का फायदा मिला है.


कब मिला था किसानों को 18वीं किस्त का पैसा


5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रि का उपहार देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी गई थी. महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.


देश भर के सभी किसानों तक पहुंचाया जा रहा वित्तीय लाभ


रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री की किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. उन्होंने कहा कि किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे. इस योजना के तहत किसानों के आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) तरीके के जरिए तीन समान किस्तों में हर साल 6000 रुपये का वित्तीय फायदा ट्रांसफर किया जाता है. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver: सोने-चांदी के दाम ने खूब मचाई हलचल, दिसंबर के वेडिंग सीजन में रेट चढ़ेंगे या घटेंगे- जानें