PM Kisan: क्रिसमस से पहले करोड़ों किसानों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, खाते में आने वाले हैं इतने रुपये, चेक करें
PM Kisan samman nidhi 10th installment: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जल्द ही दसवीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
![PM Kisan: क्रिसमस से पहले करोड़ों किसानों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, खाते में आने वाले हैं इतने रुपये, चेक करें Pm kisan Samman nidhi Yojana 10th Installment will transfer before christmas 2021 check here all details PM Kisan: क्रिसमस से पहले करोड़ों किसानों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, खाते में आने वाले हैं इतने रुपये, चेक करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/454f9e7244fb6ea77d7c995d84d00907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्रिसमस (christmas 2021) और न्यू ईयर (New Year 2022) से पहले देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जल्द ही दसवीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पैसा भेजा जाता है.
जारी की जा चुकी हैं 9 किस्तें
केंद्र सरकार की ओर से अब तक 9 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.
15 दिसंबर को आएगा पैसा
केंद्र सरकार 15 दिसंबर तक सभी किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर देगी. क्रिसमस से पहले ही सरकार किसानों को पैसा ट्रांसफर कर देगी. ऐसे में अगर आपके खाते में किसी भी तरह की गलती है जिसकी वजह से आपको अभी तक अपनी 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला नहीं मिला है तो उस गलती को फटाफट सुधार लें.
मिल सकते हैं 4000 रुपये
अगर आप अपनी गलती या फिर डॉक्युमेंट्स की परेशानियों को अभी सुधार लेंगे तो आपको 4000 रुपये का फायदा मिल सकता है. वहीं, अगर आपकी गलती बनी रही तो आपके खाते में 10वीं किस्त का पैसा भी नहीं आ पाएगा.
इस तरह चेक कर सकते हैं पीएम किसान किस्त का स्टेटस ( how can check pm kisan status)
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- किसान वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
- इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.
- इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
- इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
इन लोगों को मिलेगा फायदा
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.
यह भी पढे़ं:
सरकार ने दिया झटका! नए साल से कपड़े और जूते-चप्पल हो जाएंगे और महंगे, हो गया ये बड़ा बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)