PM Kisan: इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेंगी पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त, कृषि मंत्री ने बताई वजह
PM Kisan: देशभर के किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार है. उम्मीद है कि सरकार की तरफ से अगली किस्त 26 जनवरी 2023 तक आपके खाते में आ सकती है.
![PM Kisan: इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेंगी पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त, कृषि मंत्री ने बताई वजह PM Kisan Samman Nidhi Yojana Farmers of this state may not receive 13th installment know why PM Kisan: इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेंगी पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त, कृषि मंत्री ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/413c117f9db05e487f396ca2eea0e9ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार देशभर में करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसमें प्रमुख रूप से पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.
26 जनवरी से पहले आएगी क़िस्त
इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये जमा कर रही हैं. अभी देश के करीब 10 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा हैं. जिसमें अब तक किसानों को 12 किस्त मिल चुकी हैं. अब पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार किसानों को है. उम्मीद है कि सरकार अगली किस्त 26 जनवरी 2023 से पहले रिलीज कर दे.
भूलेख वेरिफिकेशन और e-KYC नहीं हुई
छत्तीसगढ़ के किसानों को 13वीं किस्त मिलने की उम्मीद कम है. इस राज्य के अधिकतर किसानों ने अभी तक भूलेख वेरिफिकेशन और e-KYC नहीं कराया है. केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान में हो रही धांधली को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. अगली किस्त हासिल करने के लिए भूलेख वेरिफिकेशन और e-KYC दोनों ही काम कराना जरूरी हैं.
छत्तीसगढ़ के 8 लाख किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 27,43,708 किसान पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, लेकिन इस योजना की आगामी किस्त महज 19,75,340 किसानों को ही मिलने की उम्मीद है. यानी बाकी किसानों ने भूलेख वेरिफिकेशन और KYC नहीं हुआ है. मालूम हो कि, यदि किसी किसान ने भूलेख वेरिफिकेशन और e-KYC अब तक नहीं कराया है, तो उसे 13वीं का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे पता करें किस्त
पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए आप टोल फ्री-नंबर पर कॉल कर सकते है. केंद्र सरकार की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. आप अपने सवालों के जबाव ले सकते है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)