PM Kisan Samman Nidhi Yojana: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में पहुंचाई है. हालांकि एक आंकड़े के मुताबिक करीब 2 करोड़ 62 लाख किसान अभी ऐसे हैं जिनके खाते में इस राशि की पहुंच अभी नहीं हुई. जिन किसानों के खाते में PM Kisan Samman Nidhi Scheme के पैसे नहीं आए हैं वो ये जानकारी पढ़ेंगे तो उनको आसानी होगी क्योंकि आपको वो तरीके बताए जा रहे हैं जिससे आप अपनी 2000 रुपये की किस्त की जानकारी ले सकते हैं.


इन तरीकों से करें संपर्क
अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं आए हैं तो आपको अपने लेखपाल और या एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क करना होगा. अगर आपकी समस्या का समाधान होने से जुड़ी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आप PM-KISAN Help Desk पर भी संपर्क कर सकते हैं जो कि हफ्चे में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक खुली रहती है.


ईमेल के जरिए कराएं अपनी समस्या का निदान
आप pmkisan-ict@gov.in पर भी ई-मेल करवा सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं. इस पर संपर्क करके आप सारी समस्या को एक मेल के जरिए बताएं और इस पर एक्शन लिया जाएगा.


Direct Helpline Number
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि खाते में ना आई हो तो आप किसान भाई डायरेक्ट हेल्पलाइन नंबर से भी इसका कारण पता करवा सकते हैं. इसका नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) है जिस पर फोन करके अपनी किस्त का स्टेट्स या कब तक आ जाएगी, इसकी जानकारी लेने की कोशिश कर सकते हैं.


Farmer’s Welfare Section में संपर्क करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क करने के जरिए भी आपका काम हो सकता है. आप इसके तहत यहां के फोन नंबर पर कॉल करें या ई-मेल आईडी पर मेल कराएं. आपकी शिकायत का जवाब दिया जाएगा. यहां हम इसका फोन नंबर और ई-मेल आई़डी बता रहे हैं.


फोन नंबर -  011-23382401


ई-मेल आईडी है pmkisan-hqrs@gov.in


क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम


इस स्कीम के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 2000 रुपये की किश्त हर चार महीनों में दी जाती है और साल में 6000 रुपये किसान भाइयों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पहुंचाए जाते हैं. हाल ही में इसकी 12वीं किश्त का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Sugar Export: अब चीनी की महंगाई से मिलेगी निजात, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम-जानें फैसला