(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan: इन किसानों को लौटाना होगा पीएम किसान सम्मान निधि क़िस्त का पैसा, ऐसे करें ऑनलाइन रिफंड
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल भर में 2,000 रुपये की 3 किस्त दे रही है. जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचाई जा रही है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं. ऐसे में किसानों की मदद के लिए सबसे प्रमुख पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना है. देशभर में इस योजना का लाभ 12 करोड़ से अधिक किसानों को दिया जा रहा है. जिन लोगों ने इस योजना का लाभ गलत तरीके से उठाया है. अब उन्हें क़िस्त का पैसा वापस करने के आदेश दिए गए है.
क्या है योजना
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालभर में 6,000 रुपये देती है. इस रकम को 3 किस्तों में बांटकर 2000 रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. यह रकम कृषि कार्यों को और आसान बनाने के लिए किसानों को दी जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से सितंबर माह में 12वीं किस्त को ट्रांसफर किया जा चुका है.
अब वापस करें पैसे
केंद्र सरकार ने सितंबर में इस योजना की 12वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी है. अब 13वीं किस्त भी नए साल जनवरी 2023 में आने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत चल रहे सत्यापन कार्य में उत्तर प्रदेश के कुछ किसान अपात्र पाए गए है. साथ ही बिहार में भी बड़ी संख्या में किसानों ने गलत तरीके से खुद को पात्र बताकर किस्त का पैसा लेकर लाभ उठाया है. अब इन किसानों को योजना की राशि लौटाने को कहा गया है. किसानों ने बड़ी संख्या में रकम लौटा भी दी है. वही जिन्होंने अभी पैसे नहीं लौटाए है, तो उन्हें इस खबर में रकम लौटाने की पूरी जानकारी दी जा रही है.
इन खातों में वापस भेजे पैसे
डीबीटी कृषि बिहार वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आयकर भुगतान या अन्य कारणों से अपात्र घोषित किया गया है. उन सभी अपात्र किसानों को प्राप्त राशि अनिवार्य रूप से लौटानी है.
ये है रकम लौटाने का तरीका, स्टेप्स में समझें
- आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- रिफंड ऑनलाइन पर क्लिक कर रिफंड नाउ के ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें.
- आधार नंबर फिल करें और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अब अगला पेज खुलेगा जिस पर पहले की पेमेंट्स संबंधी डिटेल्स दिखेंगी.
- पेमेंट बॉक्स को टिक कर मेल आईडी या कॉन्टैक्ट डिटेल्स कंफर्म करें.
- अब फिर अगला पेज खुलेगा, जिस पर रिफंड की डिटेल्स दिखेगी जिसे कंफर्म करें.
- पेमेंट पेज पर बैंक सेलेक्ट करें और भुगतान करें.
ये है खाते नंबर
जिन किसानों को पैसा वापसी करने को सरकार की तरफ से कहा गया है, उन्हें आखिर इन खातों में राशि रिफंड करनी है. उन खातों की जानकारी भी साझा की जा रही है.
- आयकर के कारण अयोग्य किसान इस खाते पर पैसा वापस करें.
Acc. No. 40903138323
IFSC: SBIN0006379 - अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसान इस खाते पर पैसा वापस करें.
Acc number: 4090314046
IFSC: SBIN0006379
जरूर दें जानकारी
इस रिफंड करने के बाद किसानों के लिए यह जरूरी है कि वह अपने जिले के कृषि अधिकारी के पास एप्लीकेशन देकर जानकारी दें कि उसने योजना के तहत ली गई राशि को लौटा दिया है. एप्लीकेशन के साथ रिफंड की रसीद जरूर दें.
यह भी पढ़ें-