प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्दी ही करोड़ों किसानों के खाते में होली से पहले तोहफा आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करने की शुरुआत करने वाले हैं.
पीएम मोदी करेंगे पैसा ट्रांसफर
पीएम किसान ऑफिशियल हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 16वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने वाले हैं. अपडेट में कहा गया है- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी, 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किया जाएगा, जिसमें किसानों को यह किस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी.
देखें ये अपडेट:
पीएम किसान की वेबसाइट पर अपडेट
इससे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अगली किस्त को लेकर अपडेट शेयर किया गया था. वेबसाइट पर भी बताया गया है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा 28 फरवरी को ट्रांसफर किया जाएगा.
त्योहार और चुनाव दोनों का मौका
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा ऐसे समय ट्रांसफर किया जा रहा है, जब एक महीने बाद देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा और कुछ महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस साल होली 25 मार्च को है. वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. ऐसे में मार्च-अप्रैल के दौरान देश में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.
हर साल मिलते हैं 6-6 हजार रुपये
इससे पहले अब तक पीएम किसान योजना की 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. पीएम किसान योजना की शुरुआत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. इस योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों को हर साल केंद्र सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये की मदद मिलती है. यह मदद डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
नवंबर में आया था पिछली किस्त का पैसा
वित्त मंत्री निर्मला ने इस महीने की शुरुआत में बजट पेश करते हुए कहा था कि पीएम किसान योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों समेत देश भर के 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई है. इससे पहले पीएम किसान योजना की पिछली किस्त 15 नवंबर को जारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: महिंद्रा मैनुलाइफ के इस नए फंड में निवेश का मौका, डायवर्सिफिकेशन के साथ मिलेगा LTCG का लाभ