कई राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं (Government Schemes for Farmers) चलाती है. इस योजनाओं का मकसद है कि इससे किसानों को कृषि तकनीक में उन्नति में बढ़तरी के साथ-साथ आर्थिक मदद (Financial Help) भी मिल सकें. केंद्र की मोदी सरकार ने छोटे और गरीब किसानों की मदद के लिए एक योजना की शुरूआत की है.
इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana). इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार किसान को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इन 6,000 रुपये को सरकार तीन किस्तों में यानी 2,000 प्रति किस्त ट्रांसफर करती है.
पीएम किसाम सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अबतक 10 किस्त किसानों के खातों में Direct Benefit Scheme के तहत ट्रांसफर कर चुकी है. इस साल की शुरुआत में जनकरी को सरकार ने इस स्कीम की 10वीं किस्त जारी की थी. अप्रैल के महीने में सरकार इसकी 11वीं किस्त (11th Installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी करेगी.
अगर आपने भी इस योजना का लाभ पाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर आवेदन किया है तो यह जरूर जान लें कि आपको 11वीं किस्त का लाभ मिलेगा यह नहीं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलेगा. आपका नाम उस लिस्ट में शामिल है या नहीं-
इन लोगों को नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ
- अगर आपके परिवार में कोई जमीन का टैक्स का भुगतान करता है तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर आपके खेती नहीं करते हैं और आपके पास खेती करने लायक जमीन नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति पहले से इस योजना का लाभ उठा रहा है तो आपको इस स्कीम के तहत पैसे नहीं मिलेगें. यहां परिवार का मतलब है पति और पत्नी में से किसी एक को ही यह लाभ मिलेगा.
- अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करते हैं तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- रजिस्टर्ड सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर (Doctor), इंजीनियर आदि को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर आपको किसी सरकारी योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा पेंशन (Pension) मिलता है तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
28 फरवरी के बाद इस बैंक के IFSC कोड में हो जाएगा बदलाव! पुरानी चेकबुक हो जाएगी Invalid