PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan scheme) में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अगर आप भी इस योजना का फायदा लेते हैं तो आप फटाफट चेक कर लें. अब से योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को अन्य सभी डॉक्युमेंट्स के साथ में राशन कार्ड (Ration Card) देना जरूरी है. जो भी किसान राशन कार्ड नहीं देगा उनको इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा.
रजिस्ट्रेशन के समय देना होगा राशन कार्ड
पीएम किसान स्कीम को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. अब आपको राशन कार्ड के बिना किस्तों का पैसा नहीं मिलेगा. बता दें इस योजना के तहत जो भी किसान अब नए रजिस्ट्रेशन होंगे उनके लिए राशन कार्ड अनिवार्य किया गया है. राशन कार्ड का नंबर देने के बाद में ही आपको या परिवार वालों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
अपलोड करनी होगी सॉफ्ट कॉपी
इसके अलावा आपको सभी डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा. इसके अलावा जो भी किसान अभी इस स्कीम का फायदा ले रहे हैं उनको भी अपने राशन कार्ड का नंबर पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
देने होंगे ये डॉक्युमेंट (PM Kisan Scheme Document List)
- आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होनी चाहिए
- कृषि भूमि के कागज होने चाहिए
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आईडी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
15 दिसंबर तक आ सकती है 10वीं किस्त
बता दें इस स्कीम के तहत सरकार अब तक 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है और जल्द ही 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है.
मिलते हैं 6000 रुपये
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें आपको 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती है. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.
कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC: क्रिसमस और न्यू ईयर पर घूमने का है प्लान तो मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे कल से चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें