आपको नहीं मिल रहा PM Kisan Yojana का फायदा, ये प्रोसेस अपनाकर जल्द से जल्द करें रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस मदद को सरकार हर चार महीने में किस्तों के रूप में देती है.
राज्य सरकार (State Government) और केंद्र सरकार (Central Government) लगातार देश में किसानों की मदद करने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. इसमें फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana), पीएम किसान योजना आदि जैसे कई योजनाएं शामिल है. आज हम आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के बारे में बताने वाले हैं. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकयद है कि देश के गरीब और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप (Financial Help) से मदद मिल सकें. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आपना रजिस्ट्रेशन पीएम किसान योजना पोर्टल (PM Kisan Scheme Portal) पर कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस मदद को सरकार हर चार महीने में किस्तों के रूप में देती है. अबतक केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना के तहत 10 किस्त जारी कर दी है. इस साल जनवरी 2022 को इस योजना की 10वीं किस्त को Direct Benefit Transfer के जरिए किसानों के खाते में भेजा गया है.
इस योजना की 11 वीं किस्त को अप्रैल के महीने में जारी किया जाएगा. अगर आप किसान हैं और अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएं हैं तो जल्द से जल्द आप ये काम करवा लें. तो चलिए हम आपको इस योजना की पात्रता और रजिस्ट्रेशन कराने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इन लोगों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास खेती करने के लिए 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. इसके साथ ही वह किसान ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसे किसी अन्य तरह की सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिलता है. इसके साथ ही डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, सांसद, विधायक आदि इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही परिवार में कोई और व्यक्ति यानी पत्नी या पति में से किसी और को भी इस योजना का लाभ मिल रहा तो भी आपको इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन-
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म फिल करें.
- इसके बाद आप इसे Submit कर दें.
ये भी पढ़ें-
E-Nomination के बिना नहीं मिलेगा EPFO का पासबुक ऐक्सेस, ये प्रोसेस को फॉलो कर जल्द करें नॉमिनेशन
Post Office की इस स्कीम में छोटे निवेश से पाएं बड़ा फायदा, टैक्स छूट का भी मिलेगा फायदा