PM Kisan Samman Nidhi: दिवाली के ठीक पहले मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 12 वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि जारी किया है. लेकिन कई किसान हैं जिनके बैंक खाते में ये रकम अभी तक नहीं पहुंची है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे किसानों की मदद करने के लिए बड़ी पहल की है. योगी सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. 


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने टोल सेंटर स्थापित किया है. किसान इस टोल फ्री नंबर 18001801488 पर कॉल कर अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं. इतना ही नहीं यूपी सरकार ने किसानों से ई-केवाईसी कराने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर किसानों के पैसे अटक गए हैं. प्रदेश सरकार ने राजकीय कृषि भंडार पर हेल्पडेस्क भी बनाये हैं. 


17 अक्टूबर, 2022 को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर दी है. देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. इस बार उन किसानों के खातों में पैसे अभी नहीं पहुंचे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. अगर ई-केवाईसी कराने के बावजूद किस्त नहीं मिली तो 


इन नम्बरों पर करें कॉल 


पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसानों की सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे पता करें 


पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/  पर जाना होगा.
होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा.
Beneficiary List पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा.
यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं.
राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें.
तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी.
अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Dubai Property Boom: मुकेश अंबानी के प्रॉपर्टी खरीदने के बाद दुबई में हाउसिंग बूम, लुभा रहा निवेशकों को पाम जुमेराह