PM Kisan: PM Modi आज देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment: पीएम मोदी देंगे बटन दबाकर करेंगे 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
PM Kisan Samman Scheme: मोदी सरकार (Modi Government) अपनी आठवीं सालगिरह मना रही है तो इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी ( PM Modi) देंगे बटन दबाकर करेंगे 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित होने जा रहे गरीब कल्याण सम्मेलन में दिन में 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 11वीं किश्त की राशि प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे.
किसानों के खाते में आयेगी पीएम किसान की 11वीं किश्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किश्त की राशि ट्रांसफर करने के साथ प्रधानमंत्री इस मौके पर पीएम किसान (PM-KISAN) योजना के लाभार्थियों के साथ मुखातिब भी होंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम मोदी ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल से आयोजजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा किया है.
क्या है पीएण किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. 10वीं किस्त एक जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.8 लाख करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर कर चुकी है.
मोदी सरकार के 8 साल पूरे
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री शिरकत कर रहे हैं. तो देशभर के अलग अलग राज्यों के राजधानी, जिला मुख्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री और दूसरे प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में चुने हुए प्रतिनिधि सीधे लोगों से मुखातिब होकर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bank Privatisation को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द ये 2 बैंक होंगे प्राइवेट, जानें क्या बोले सचिव?
PMEGP: खुशखबरी! 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, रोजगार योजना को FY 2025-26 तक बढ़ाया