Ghar-Ghar KCC Abhiyaan: किसानों को सस्ते दर पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए किसान ऋण पोर्टल को लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही घर-घर केसीसी अभियान की भी शुरुआत की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान ऋण पोर्टल और घर-घर केसीसी अभियान को लॉन्च किया है.
इस योजना के लॉन्च पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया कि घर घर केसीसी अभियान को बैंकों का पूरा समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि केसीसी के तहत किसानों को छोटी अवधि लोन देने के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 29,000 करोड़ रुपये प्रीमियम अमाउंट के बदले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1.40 लाख करोड़ रुपये का बीमा रकम किसानों को उनके फसल के नुकसान के एवज में जारी किया गया है.
कार्यक्रम में विंड्स (WINDS) मैनुअल को लॉन्च किया गया है जिससे किसानों को मौसम की जानकारी सीधे तौर पर मिलेगी जिससे वे अपने फसल को सुरक्षित करने के लिए सही समय पर उचित निर्णय ले सकेंगे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि के लिए टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता बेहद जरुरी है और सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि पीएम किसान के तहत 9 करोड़ लाभार्थी हैं जिसमें से 1.5 करोड़ केसीसी स्कीम से जुड़े नहीं हैं उन्हें घर-घर केसीसी अभियान के तहत जोड़ा जाएगा.
किसानों को सौगात
किसान ऋण पोर्टल को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, पशुभालन - डेयरी विभाग, मतस्य विभाग, आरबीआई और नाबार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. किसान ऋण पोर्टल के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कर्ज मिलने में बड़ी मदद मिलने वाली है. इसके जरिए किसानों को मोडिफाइड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम (MISS) के जरिए रिआयती दर पर कर्ज मिल सकेगा.
घर-घर केसीसी अभियान (Door to Door KCC Campaign) की भी शुरुआत की गई है. इस अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर 2023 से होगी जो लेकर 31 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इस स्कीम के जरिए हर किसान को कृषि के लिए कर्ज सुनिश्चित किया जाएगा. कृषि मंत्रालय ने मौजूदा केसीसी अकाउंट होल्डर्स के डेटा को पीएम किसान लाभार्थियों जिनके पास केसीसी अकाउंट नहीं है उनके साथ वेरिफाई किया है. इसके जरिए पीएम किसान के लाभार्थियों जिनके पास केसीसी अकाउंट नहीं है उन्हें इस स्कीम के साथ जोड़ा जाएगा.