PM Kisan Yojana 15th Installment: बुधवार 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के छोटे किसानों को बड़ी सौगात देंगे. झारखंड के खूंटी में सुबह 11.30 बजे पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 14 किस्त अब तक जारी कर चुकी है. केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 14 किस्त अब तक जारी कर चुकी है.


बजट दबाकर पीएम मोदी करेंगे रकम जारी


इस बार पीएम किसान योजना के रकम को ट्रासंफर करने के लिए झारखंड को चूना गया है. इससे पहले 27 जुलाई 2023 को पीएम मोदी ने गुजरात में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त को जारी किया था. तब 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 17,000 करोड़ रुपये ट्रासंफर किया गया था.   


दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम


पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रासंफर स्कीमों में से एक है.  जिसे 2019 के लोकसभा चुनावों के ठीक पहले मोदी सरकार ने लॉन्च किया था. किसानों को 6000 रुपये वित्तीय सहायता तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर दी जाती है. अब तक मोदी सरकार 14 किस्तों में किसानों के बैंक खाते में 2.59 लाख करोड़ रुपये 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर चुकी है.  


कब जारी होती है किस्त


पीएम किसान योजना की किस्तें साल में तीन दफा जारी की जाती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में जारी की जाती है. पीएम किसान स्कीम में लाभार्थियों की पहचान करने और उनकी सही जानकारी अपलोड करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदशों की होती है. जिसके बाद इस डेटा का आधार, पीएफएमएस और इकम टैक्स डेटा के साथ मिलान किया जाता है. इतने वेरिफिकेशन और वैलिडेशन के बाद ही लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल पाता है. 


ये भी पढ़ें 


Food Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, पर दालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई से राहत नहीं!