Pm Kisan Scheme: किसानों (Indian Farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी है केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. अगर आप भी सालाना 6000 रुपये का फायदा लेना चाहते हैं तो फटाफट पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pm Kisan Samman nidhi scheme) में रजिस्ट्रेशन करा सकते है. इस स्कीम में सरकार किसानों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पैसा ट्रांसफर करती है. पीएम किसान स्कीम की अब तक 9 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और सरकार जल्द ही 10वीं किस्त (Pm Kisan Scheme 10th installment) भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देगी. 


अब तक 11.37 करोड़ लोगों को मिल चुका है फायदा
आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही नवंबर या दिसंबर तक किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर सकती है. आइए आपको बता दें आप कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-



  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद में यहां पर दाहिनी तरफ 'Farmers Corner' पर क्लिक करना होगा.

  • Farmers Corner' में आपको 'New Farmer Registration' पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.

  • अब इस पेज पर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट पर क्लिक करना होगा.

  • अब अपनी पसंद की भाषा को सलेक्ट करना है.

  • अब आप Rural Farmer Registration और Urban Farmer Registartion में से सही विकल्प को चुनें.

  • अब आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.

  • इसके बाद में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें.

  • अब आपको अपने राज्य को सलेक्ट करना है.

  • इसके बाद में कैप्चा कोड को फिल करें और 'Send OTP' पर क्लिक करें.

  • अब आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर को पर ओटीपी आएगा.

  • इस ओटीपी को एंटर करें और कैप्चा कोड फिल करके प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.


अब फिल करें अपनी सभी बेसिक और जरूरी जानकारी
इस प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर आ जाएगा. यहां पर आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करना होगा. अब आपको अपना नाम, जेंडर, खाते की जानकारी, मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता, जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर, राशन कार्ड नंबर, जन्म की तारीख जैसी डिटेल्स फिल करनी होगी. इसके बाद में 'Submit for Aadhaar Authentication' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में जमीन की जानकारी फिल करनी होगी. अब सेल्फ डिक्लयरेशन के बॉक्स पर क्लिक करें और सेव कर दें. अब ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप अपनी एप्लीकेशन की स्थिति चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं.


कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Earn Money: सिर्फ 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये कारोबार, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, सरकार भी करेगी मदद


Income Tax Refund: आपके खाते में इनकम टैक्स रिफंड का पैसा आया या नहीं, इन 2 तरीकों से करें चेक