(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Scheme: अगर आपने भी की है यह गलतियां तो नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ!
PM Kisan Samman Scheme: बता दें कि प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी अगर आपको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसका कारण हो सकता है रजिस्ट्रेशन करपते वक्त कुछ गलतियां.
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 11वीं किस्त का इंतजार किसानों के बेसब्री से है. खबरों के मुताबिक कुछ ही दिनों में योजना के 2000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दें कि अब तक इस योजना के 10 किस्त के पैसे किसानों को मिल चुकी है. लेकिन, कई बार कुछ किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर नाम होते हुए भी योजना का लाभ नहीं मिलता है. इसके कई कारण होते हैं. कई बार किसानों को यह शिकायत होती है कि पोर्टल पर नाम दर्ज होने के बाद भी उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं.
पीएम किसान निधि के पैसे ना मिलने का कारण
बता दें कि प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी अगर आपको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसका कारण हो सकता है रजिस्ट्रेशन करपते वक्त कुछ गलतियां. सरकार के पास करोड़ों रजिस्ट्रेशन आते हैं. ऐसे में कई बर रजिस्ट्रेशन के वक्त लोग गलत जानकारी जैसे गलत नाम, आधार नंबर दर्ज कर देते हैं. कई बार बैंक डिटेल गलत भरने के कारण भी किस्त की राशि नहीं मिलती है.
इस गलतियों के कारण रूक सकती हैं 11 वीं किस्त-
-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त कई लोग अपने नाम हिंदी में लिख देते हैं. ध्यान रखें कि नाम हमेशा इंग्लिश में लिखें.
-बैंक डिटेल्स जैसे खाता नंबर, IFSC कोर्ड बिल्कुल सही भरें.हाल ही में कई बैंकों का विलय हुआ है.
-ऐसे आपका बैंक खाता और IFSC कोर्ड भी बदला है. ऐसे में इन डिटेल्स को पोर्टल पर अपडेट करें.
-आधार की जानकारी सही दर्ज होनी चाहिए और केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए.
पोर्टल पर जानकारी इस तरह करें अपडेट-
-अगर आप किसान पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो आप पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद Kisan Corner के ऑप्शन का चुनाक करें.
-इसके बाद आपको यहां आधार नंबर से लेकर बाकी डिटेल्स एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
-अपनी बैंक डिटेल्स, नाम आदि जानकारी अपडेट करें.
पीएम किसान स्कीम से किसानों को मिलता है यह लाभ-
केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2019 में गरीब और सीमांत किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देशभर के गरीब किसानों को हर साल मोदी सरकार 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को देती है. सरकार यह 6 हजार रुपये साल में 3 किस्तों में जारी करती है. अब तक इस योजना की 2 हजार रुपये की 10 किस्त जारी की जा चुकी है. इस साल जनवरी के महीने में इस साल की पहली किस्त जारी की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त जल्द ही जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
New Business Idea: शादियों के सीजन में शुरू करें यह खास बिजनेस, होगी लाखों की कमाई