PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 नवंबर तक खाते में आएंगे रुपये, जानें क्या है वजह
PM Kisan Samman की 12वीं किस्त का पैसा 30 नवंबर तक जारी होगा. ऐसे में जिन भी किसानों की लैंड सीडिंग नहीं हुई है, वे अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर डॉक्युमेंट अपडेट करा सकते हैं.
PM Kisan Yojana Latest Update : अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी है. आपको बता दें कि अब भी कुछ किसान ऐसे रह गए हैं, जिनको ये पैसा नहीं मिल सका है. 12वीं किस्त का पैसा 30 नवंबर 2022 तक जारी होता रहेगा. अगर आपके खाते में भी पैसा नहीं आया है तो इसके पीछे का क्या कारण है, ये आपको इस खबर में पता चलेगा.
30 नवंबर तक आएंगे रुपये
12वीं किस्त का पैसा 30 नवंबर तक जारी होगा. ऐसे में जिन भी किसानों की लैंड सिडिंग नहीं हुई है. वह अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर डॉक्युमेंट अपडेट करा सकते हैं.
इन कारणों से नहीं मिला पैसा
जिन भी किसानों की ईइकेवाईसी (eKYC) नहीं हुई थी उन लोगों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. साथ ही जिन किसानों की ईकेवाईसी हो गई थी, उसके बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है तो उसकी वजह लैंड सिडिंग है.
ये नई सुविधा शुरू
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्ती बरती है. देश में लाखों अपात्र लोग इस सरकारी स्कीम का फायदा उठा रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से ईकेवाईसी की सुविधा शुरू की गई है.
लैंड सीडिंग का लगाएं पता
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है. इसके बाद में आपको बेनिफिशियरी स्टेटस (https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx) पर क्लिक करना है. अब यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा फिल करके सब्मिट करना है.
17 अक्टूबर को पैसा हुआ ट्रांसफर
केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. अब तक देशभर के 2 लाख करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. पीएम मोदी ने 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है.
ये भी पढ़ें-Cancer Risk Shampoos: Dove और Tresemme से बढ़ा कैंसर का खतरा, Unilever ने वापस मंगाए ड्राई शैंपू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)