PM Kisan Scheme: पात्र होने के बाद भी नहीं उठा पा रहे हैं 2000 रुपये का लाभ, तो तुरंत करें ये काम
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सालाना दी जाती है. अभी तक 12 किस्त जारी की जा चुकी हैं.
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. योग्य किसानों को इस योजना के तहत 6 हजार रुपये की सालाना मदद दी जाती है. हालांकि यह छह हजार रुपये की रकम एक साथ नहीं दी जाती है. इसे साल में तीन किस्त के माध्यम से दी जाती है, जो 4 महीने के अंतराल पर दी जाती है.
केंद्र सरकार नए साल पर पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत अगली किस्त यानी कि 13वीं किस्त जारी कर सकती है. ये किस्त उन किसानों को मिलेगी जिनका लिस्ट में नाम है. साथ ही उन्होंने e-KYC करा रखा है. अगर ई केवाईसी भी आपने नहीं कराया है तो आप इस योजना से वंचित हो सकते हैं. हालांकि अगर आप योग्य हैं और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए.
किस कारण से पात्र होने के बाद भी नहीं मिलता लाभ
कई बार ऐसा देखा गया है कि किसान इस योजना के तहत पात्र (PM Kisan Yojana Eligible) भी है और इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहा है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी उनके अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे हैं. इस स्थिति में आपको अपने आवेदन की जांच करनी चाहिए और उसमें बैंक अकाउंट, आधार नंबर को चेक करना चाहिए. अगर कुछ गलत है तो उसे सुधार करें.
आवेदन सही होने पर क्या करें?
अगर आवेदन सही है और आप किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत लाभ नहीं पा रहे हैं तो आपको पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क करना चाहिए. साथ ही आप हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115566 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
आप पीएम किसान योजना के तहत अपने स्टेटस की जांच करके भी जान सकते हैं कि पीएम किसान योजना के तहत आपको किस्त मिलेगी या नहीं. स्टेटस चेक करने के लिए आप Farmers Corners सेक्शन में जाएं. फिर Beneficiary Status पर क्लिक करें. अब रजिस्टर्ड नंबर या किसान अकाउंट नंबर दर्ज करें. अब गेट डाटा पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका स्टेटस खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें
Post Office की ये स्कीम दे रही तगड़ा रिटर्न, टैक्स बेनेफिट समेत मिलते हैं कई फायदे