PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है. स्कीम के जरिए सरकार सीमांत और गरीब किसानों के खाते में 6,000 रुपये ट्रांसफर सालाना ट्रांसफर करती है. यह पैसे 2,000-2,000 रुपये के किस्त में ट्रांसफर किए जाते हैं. हाल में सरकार ने योजना की 12वीं (PM Kisan Scheme 12th Installment) किस्त जारी कर दी है.


नई किस्त जारी करने से पहले सरकार ने कई किसानों के नाम योजना से काट दिए थे, क्योंकि वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए अयोग्य पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ऐसे किसान भी पाए गए हैं तो योजना के अयोग्य होते हुए भी इस स्कीम का लाभ प्राप्त करते पाए गए हैं. ऐसे में सरकार का कहना है कि इस तरह के किसानों तो तुरंत किस्त के पैसे वापस कर देने चाहिए. पैसा वापस न करने की स्थिति में सरकार इस तरह के किसानों पर सख्त कार्रवाई कर सकती है.


सरकार ने हर पीएम किसान लाभार्थी के बैंक खाते को स्कीम से जोड़ रखा है. इससे किसानों को पैसे वापस करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जो किसान योजना के लिए अपात्र होते हुए भी इसका फायदा पुरानी किस्तों के रूप में ले रहे हैं तो उन्हें बाद में भारी नुकसान हो सकता है. सरकार ने उन किसानों के लिए बैंक का खाता नंबर भी जारी कर दिया है इनकम टैक्स भरते या और किसी कारण से अपात्र हैं.


इनकम टैक्स भरने वाले किसानों के लिए अकाउंट नंबर



  • बैंक का नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • खाता संख्या- 40903138323

  • IFSC कोड- SBIN0006379


बाकी अपात्र किसानों के लिए अकाउंट नंबर



  • बैंक का नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • खाता संख्या- 40903140467

  • IFSC कोड- SBIN0006379


उत्तर प्रदेश में कई किसान पाए गए अपात्र
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कई किसान है जो पिछले कुछ समय में इस योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं. राज्य में इन किसानों की संख्या 21 लाख है. योजना के पैसे गलत तरीके प्राप्त करने वाले लोगों को अपने पैसे वापस करने होंगे और इन पैसे को खाते में डालने के बाद बैंक द्वारा प्राप्त रसीद को किसानों को कृषि अधिकारी को जमा करना होगा.


पीएम किसान योजना के पैसे रिफंड करने का तरीका-



  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

  • फिर पहले भुगतान नहीं किया है तो उस विकल्प को तुरंत चुनें.

  • आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर को चुनें.

  • फिर आगे कैप्चा कोड को दर्ज करें और डेटा प्राप्त करें. इसके बाद भुगतान करने के बाद आपको सारी डिटेल्स मिल जाएगी.

  • आगे Refund पेमेंट बॉक्स पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी दर्ज करें.

  • इसे Confirm करके आप भुगतान के लिए बैंक अकाउंट दर्ज करके ऑनलाइन पेमेंट करें.

  • इस ट्रांजैक्शन का नंबर आपको कृषि अधिकारी को देना होगा. इसके तरीके से रिफंड का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बाद क्या आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें लेटेस्ट रेट्स