PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि स्कीम की 11वीं किस्त आने वाली है. इस स्कीम के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 2000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि साल 2019 में सरकार ने पीएम किसान स्कीम की शुरुआत की थी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार देशभर के किसानों को आर्थिक और सामाजिक मदद देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है.


उन्हीं में से एक स्कीम है पीएम सम्मान निधि योजना. इस स्कीम को केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब और सीमांत किसानों के लिए शुरू किया है. हर साल सरकार किसानों के खातों में 2000 रुपये की तीन किस्त हर चार महीने के बाद किसानों के खातों में ट्रांसफर करती है. अब तक सरकार ने इस स्कीम के तहत 10 किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिया है. जनवरी के महीने में इस स्कीम की 10वीं किस्त जाकी कर दी गई थी. अब कुछ ही दिनों में इसकी 11वीं किस्त जारी की जाएगी.


इन लोगों को मिलेगा पीएम किसान स्कीम का लाभ-
आपको बता दें कि जिन लोगों का नाम पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है उन्हें इस स्कीम का लाभ जरूर मिलेगा. लेकिन, कई बार यह भी देखा गया है कि पोर्टल में नाम रजिस्टर होने के बाद भी कुछ लोगों के खातों में पैसे नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप अकाउंट संबंधी गलतियों को ठीक कर दें तो आसानी से अलगी किस्त और पुरानी दोनों का लाभ आपको मिलेगा. लेकिन, अगर आप फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.


पीएम किसान स्कीम की पात्रता-
-जिस किसान का ज्यादा इनकम हैं वह लोग इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
-जिन किसानों के पास कॉमर्शियल लैंड है वह भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
-जिन लोगों को 10,000 रुपये से अधिक का पेंशन मिलता है वह लोग भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
-राज्यमंत्री, राज्यसभा, लोकसभा आदि के सदस्य इस स्कीम का लाभ नहीं मिल सकता है.


पात्रता होते हुए भी किस्त न मिलने का कारण-
अगर पीएम किसान स्कीम की पात्रता पूरी करने के बाद भी अगर आपको 2000 रुपये की किस्त नहीं मिल रही है तो ऐसी स्थिति आपने आवेदन के समय गलत जानकारी दर्ज कर दी है. इसमें आपका पता या बैंक डिटेल्स गलत हो सकता है. इस गलती को सही करने के लिए आप pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं. यहां बेनेफिशियरी स्टेटस  पर क्लिक करके अपने डिटेल्स जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि अपडेट कर दें. अगर कोई गलती है तो यहां से अपडेट कर सकते हैं.बैंक डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपके पुरानी किस्त और नई किस्त दोनों अकाउंट में आ जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


छोटे निवेश में शुरू करें खेती से जुड़ा यह बिजनेस, कुछ ही दिनों में होगी बंपर कमाई


ब्याज पाने के लिए Post Office के खाते को इस तरह सेविंग अकाउंट से करें लिंक, जानें पूरा प्रोसेस