PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता हैं क्योंकि आज भी देश में एक आबादी एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी हुई है. ऐसे में किसानों की सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana). यह मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार हर साल किसानों के खाते 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. इन पैसों को कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को खुद को पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर रजिस्टर करना होगा.


किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)  की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कीम से संबंधित जानकारी शेयर की गई. नियमों के अनुसार हर परिवार के केवल एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ मिलता है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में वारिस को इस योजना के लाभ मिलेंगे या नहीं. सरकार ने इस सवाल का जवाब दिया है. आइए जानते हैं कि क्या पीएम किसान योजना की लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को योजना के पैसे मिलेंगे या नहीं-


लाभार्थी के बाद परिवार को योजना का लाभ मिलेगा या नहीं?
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने योजना के लाभार्थियों की मृत्यु के बाद योजना का लाभ दिए जाने संबंधित कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन नियमों के मुताबिक मृतक किसान के वारिस को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है अगर पर इस योजना की सभी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन इसके लिए वारिस को पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा. अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की सभी नियम और शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा. अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के नाम की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आसानी से उसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप योजना के लिए आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं.


पीएम किसान योजना के लिए इस तरह ऑनलाइन करें आवेदन-



  • इस योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर वेबसाइट के Home Page पर ही मौजूद फार्मर कॉर्नर पर जाएं.  

  • यहां पर आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना है.

  • फिर आप अपना आधार नंबर यहां दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें.

  • इसके बाद Click Here to Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • फिर आप आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और फॉर्म सेव कर दें.

  • इस तरह से आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा.

  • बता दें कि ये आवेदन आप मोबाइल या फिर CSC सेंटर में जाकर भी करवा सकते हैं.


पीएम किसान योजना की लिस्ट में इस तरह अपने नाम को करें चेक-



  1. इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें.

  2. यहां आपको Farmer Corner दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

  3. यहां आपको  Beneficiaries List का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.

  4. अब यहां आपका राज्य, जिला, ब्लॉक डिटेल्स फिल करें.

  5. इसके बाद Get Report ऑप्शन पर सेलेक्ट करें.

  6. इस लिस्ट में आपको अगर नाम दिख रहा हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


FD Rate Hike: कोटक महिंद्रा बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों को अब FD पर मिलेगा पर मिलेगा ज्यादा ब्‍याज! यहां चेक करें नए रेट्स


SmartHub Vyapar App: HDFC बैंक ने छोटे दुकानदारों के लिए लॉन्च किया स्पेशल ऐप! घर बैठे लोन समेत मिलेगी कई सुविधाएं