PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएम किसान स्कीम (Pm kisan scheme) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप भी पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो अब आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) होना जरूरी है यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. PM Kisan स्कीम में तेजी से बढ़ते फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है.
नया रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जरूरी होगा राशन कार्ड
अब राशन कार्ड के बिना आपको 2000 रुपये का फायदा नहीं मिल पाएगा. अब जो भी किसान इस स्कीम में नया रजिट्रेशन कराएगा उसको राशन कार्ड का नंबर देना जरूरी होगा. बता दें इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
करोड़ों किसान ले रहे इस स्कीम का फायदा
पीएम किसान स्कीम की अब तक 9 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और सरकार जल्द ही 10वीं किस्त (Pm Kisan Scheme 10th installment) भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देगी. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.
PDF के रूप में अपलोड करने होंगे डॉक्युमेंट्स
पीएम किसान योजना के तहत आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आपको राशन कार्ड नंबर अपलोड करना होगा. इसके साथ ही आपको इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. केंद्र सरकार ने अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी का अनिवार्यता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. यानी अब आपको हार्डकॉपी की जगह पर पीडीएफ के रूप में अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. केंद्र सरकार के इस कदम से फर्जीवाड़े पर तो रोक लगेगी ही इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी काफी आसान हो जाएगा.
कौन कर सकता है स्कीम के लिए अप्लाई?
आपको बता दें इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.
2019 में शुरू हुई थी योजना
मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को PM kisan Samman Nidhi Yojna शुरू की थी. इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है. पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है.
जल्द जारी होगी 10वीं किस्त
पीएम किसान स्कीम की दसवीं किस्त का पैसा जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. दिसंबर महीने तक सरकार इस किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में डाल सकती है. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है
यह भी पढ़ें: