PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के लाभार्थी ध्यान दें, इन किसानों को नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने करने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए Farmers Corner पर क्लिक करें.
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सरकार जल्द ही इस योजना की 11वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी. बता दें कि देश में बड़ी आबादी खेती पर निर्भर करती है. देश की जीडीपी (GDP) में कृषि का योगदान 18 प्रतिशत रहता है. ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) गरीब और सीमांत किसानों की मदद के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana).
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार लाभार्थी किसानों के खाते में 6,000 रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. इन 6,000 रुपये को सरकार साल भर में तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है. साल 2022 में सरकार ने जनवरी के महीने में इस योजना की 11वीं किस्त (11 installment of pm kisan yojana) को खाते में ट्रांसफर किया था. जल्द ही सरकार इसकी 11वीं किस्त भी जारी करने वाली है. लेकिन, कुछ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि किन किसानों को 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा-
इन लोगों को नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का लाभ
अगर आप संस्थागत किसान हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं या 10 हजार रुपये से ज्यादा मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त करते हैं तो भी इस योजना का लाभ आप नहीं उठा सकते हैं. लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, विधान परिषद के पूर्व या मौजूदा सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. आईटीआर दाखिल करने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इस तरह चेक करें 11वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस-
पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक (PM Kisan Scheme Status) करने करने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए Farmers Corner पर क्लिक करें. इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें. आगे आधार नंबर (Aadhaar Card) दर्ज करें. आगे आपको पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा. अगर आपको किस्त का लाभ नहीं मिल रहा होगा तो इसका कारण भी लिखा होगा. आप बेनिफिशियरी लिस्ट में भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: क्या है PNR नंबर का मतलब? जानें ये 10 डिजिट कैसे आता है रेलवे यात्रियों के काम