13th Installment of PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 12 किस्त भेजी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई है. ऐसे में किसानों को यह जान लेना बेहद जरूरी है कि क्या उन्हें पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) मिलेगी या नहीं? यह जानने के लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर एक जरूरी काम करना होगा. 


अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी (PM Kisan Scheme Eligible) हैं तो आपको ​केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6 हजार रुपये अकाउंट में दिए जाएंगे. यह 6000 रुपये की रकम तीन किस्तों में दी जाएगी, जो चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाता है. हालांकि अगर किसान टैक्स पेयर है तो उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. 


पीएम किसान योजना के तहत स्टेटस ऐसे करें चेक (PM Kisan Yojana Status Check)


13वीं किस्त के 2000 रुपये आपके खाते में आएंगे या नहीं इसकी जांच करने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फॉर्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा. अब आप इसमें बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. फिर यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा. 


स्टेटस में लिखे इन शब्दों का मतलब जानें 


फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके स्टेटस की जानकारी ओपेन हो जाएगी. आपके स्टेटस में YES लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन NO लिखा है तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त नहीं दी जाएगी. 


क्यों रुक सकती है 13वीं किस्त? 


पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त उन्हें नहीं दी जाएगी, जो इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं. साथ ही इस योजना के तहत जिन किसानों ने ईकेवाईसी भी नहीं कराया है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, आवेदन में किसी प्रकार की गलत जानकारी देने वाले व्यक्ति को भी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त नहीं दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें


जान लीजिए PPF, सुकन्या समृद्धि और NSC जैसी योजनाओं के डेथ क्लेम के नियम, नहीं रुकेगा आपका पैसा