PM Kisan 13th Installment: करोड़ों किसानों को होली का तोहफा, पीएम मोदी ने भेजी 13वीं किस्त
PM Kisan 13th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने आज करोड़ों किसानों को होली का तोहफा दे दिया. इनके खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे भेज दिए गए.
PM Kisan Yojana 13th Installment: होली (Holi 2023) के त्योहार से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किया. योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर किया गया है. पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पीएम किसान सम्मान निधी की एक और किस्त भेजी गई है. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में पैसे गायब हो जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि होली के त्योहार से पहले हमने किसानों को होली के सौगात दिये हैं.
इतने करोड़ किसानों को लाभ
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने पहले ही बताया था कि इसे सोमवार यानी 27 फरवरी को जारी किया जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के खाते में सरकार की ओर से 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. मंत्रालय ने बताया था कि इस बार योजना के तहत 08 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डाले जाएंगे.
सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेंगे पैसे
प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट (PM Kisan List) में शामिल हैं. अगर किसी कारण से आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है या हट गया है तो आप हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number) से मदद ले सकते हैं. दरअसल सरकार ने वैसे लोगों का नाम हटाया है, जो गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे थे. एक समय 12 करोड़ से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे थे.
नहीं मिले पैसे तो करें ये काम
अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो सबसे पहले आप यह चेक कर लें कि आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने के पात्र हैं या नहीं. अगर आप सारी शर्तों पर खरा उतरते हैं और इसके बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार ने ऐसी स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपकी समस्या न सिर्फ सुनी जाएगी, बल्कि आपको कम से कम समय में समाधान भी दिया जाएगा. आप जिला या राज्य कृषि कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इनके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर भी शिकायत करने की सुविधा दी गई है.
ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट
- आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर ऊपर में दायीं ओर दिए गए फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) को ओपन करें.
इसके बाद बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary list) पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. ड्रॉपडाउन (Dropdown) बटन से राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करते ही आपको गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी, जो लाभ पाने के पात्र हैं.
यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान हुआ है.
ये भी पढ़ें