PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी थी. पीएम किसान योजना के तहत 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये भेजे गए थे. वहीं कुछ किसानों के योग्य होते हुए भी उनके अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आए हैं. अगर आपके अकाउंट में अभी तक ये रकम नहीं आई है तो आपको कुछ काम तुरंत कर लेना होगा.
PM KISAN स्कीम के तहत हर साल 6 हजार की रकम जारी की जाती है. यह 100 फीसदी सरकारी की ओर से रकम दी जाती है, ताकि किसानों को खेती करने के दौरान आर्थिक मदद हो सके. इसी कारण ये रकम तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर दी जाती है.
अगर नहीं मिली किस्त तो क्या करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर रकम नहीं मिली है तो आप 2,000 रुपये की 14वीं किस्त पाने क लिए पीएम किसान हेल्पडस्क पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सोमवार से शुक्रवार तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. एक मेल भेजकर भी शिकायत की जा सकती है. ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in या टेलीफोन नंबर (012) 243-0606 और (155261) पर संपर्क किया जा सकता है. टोल-फ़्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क कर सकते हैं. शिकायत वही करा सकता है, जो पीएम किसान योजना के लिए पात्र है.
लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम
शिकायत करने से पहले आपको लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक कर लेना चाहिए. यह चेक करने के लिए सबसे पहले PM KISAN portal पर जाएं. यहां फॉर्मर कॉर्नर में बेनेफिशियर लिस्ट पर क्लिक करें. अब अपना जिला, ब्लॉक, उपजिला, गांव दर्ज करें और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इन कारणों से भी रुक सकती है किस्त
अगर आपने ईकेवाईसी नहीं कराया है तो भी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त रुक सकती है. इसके अलावा, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट भी लिंक नहीं है तो भी पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आएगी. साथ ही आवेदन करते वक्त गलत जानकारी भरी है तो भी योजना का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसे में आपको तुरंत इन कामों को पूरा कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Indian Railways: रेलवे ने दी यात्रियों के लिए खुशखबरी, गणपति उत्सव पर चलेंगी 266 स्पेशल ट्रेनें