PM Kisan Yojana: 2 करोड़ लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, इस लिस्ट में कहीं आप तो नहीं?
PM Kisan Yojana के तहत 13वीं किस्त नए साल पर जारी की जाएगी, लेकिन 2 करोड़ किसानों को लिस्ट से बाहर किया गया है.
![PM Kisan Yojana: 2 करोड़ लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, इस लिस्ट में कहीं आप तो नहीं? PM Kisan Yojana 2 Crore Formers can not get benefits of PM Kisan Yojana 13th Installment Check your name in list PM Kisan Yojana: 2 करोड़ लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, इस लिस्ट में कहीं आप तो नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/b7521ffb8ad5a1ff99ed05ef6835c10e1669470007210455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
13th Installment of PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (13th Installment of PM Kisan Yojana) को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. केंद्र सरकार की ओर से छंटनी के लिए चार फिल्टर लगाए गए हैं. चौथा फिल्टर लगाते ही करीब 2 करोड़ किसानों का नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट (PM Kisan Yojana List) से हटा है. अगर ऐसा ही आगे भी लागू रहा, तो इन 2 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.
किसानों का इस लिस्ट से नाम अलग-अलग राज्यों से हटा है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार लिंक (Aadhaar Link) वाला फिल्टर लगाया गया है. इस कारण इन किसानों के नाम लिस्ट से हटे हैं. अगर आपने भी इस योजना के तहत आधार लिंक नहीं कराया है या फिर केवाईसी (E-KYC) काम को पूरा नहीं किया है तो 13वीं किस्त की रकम (13th Installment of PM Kisa Scheme) से वंचित हो जाएंगे.
कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana Kist) की बात करें तो नए साल पर केंद्र सरकार यह किस्त जारी कर सकती है. क्योंकि साल 2021 की आखिरी किस्त भी जनवरी 2022 में जारी की गई थी. गौर करने वाली बात है कि सरकार ने 11वीं किस्त करीब 10.45 किसानों को भेजा था, लेकिन 12वीं किस्त सिर्फ 8.58 करोड़ को दिया था. अब इतने किसानों को ही 13वीं किस्त भेजी जा सकती है.
किस राज्य से कितने किसानों का नाम हटा
पीएम किसान योजना के तहत करीब 58 लाख किसानों का नाम हटा दिया गया है. इसके अलावा, पंजाब के किसानों की संख्या 17 लाख से घटकर 2 लाख पर आ चुकी है. इसी तरह केरल और राजस्थान से करीब 14 लाख किसानों के नाम को हटाया गया है.
किन किसानों का हटाया गया नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सिर्फ उन्हीं किसानों को लाभ दिया जा रहा है, जो इस योजना के तहत पात्र हैं. अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ऐसे लोगों को योजना का लाभ देने से रोकने के लिए ही चार फिल्टर लगाए हैं.
यह भी पढ़ें
PM Kisan Yojana: ऐसे खर्च करें मात्र 15 रुपए! हर साल 6,000 देगी सरकार, 8 करोड़ किसान ले रहे लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)