PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! जल्दी से कराएं रजिस्ट्रेशन
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की 11वीं किस्त (pm kisan 11th installment) जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की 11वीं किस्त (pm kisan 11th installment) जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. अप्रैल महीने के आखिर में सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-
पीएम किसान योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन धि
- आपको आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.
- यहां पर आपको होम पेज पर Farmer Corners ओपन करें.
- अब आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.
- आपको यह फॉर्म फिल करना है.
- इसके बाद में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
- अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें.
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- खेती की जानकारी और डिटेल्स
- मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो
कब तक आएगा 11वीं किस्त का पैसा?
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
1 जनवरी को ट्रांसफर की थी 10वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी.
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में खाते में ट्रांसफर की जाती हैं.
यह भी पढ़ें:
LIC के इस प्लान में सिर्फ 73 रुपये जमा करने पर मिलेंगे पूरे 10 लाख रुपये, जानें क्या है प्लान?
India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?