PM Kisan Samman Yojana का उठाना है लाभ, ये डॉक्युमेंट हैं जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त
Documents For PM Kisan Yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिससे इस योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके और फर्जीवाड़े करने वाले लोगों को नकेल कसी जा सकें.
Documents required for PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी स्कीम है जिसके तहत किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता (Financial Help) दी जाती है. इस योजना से हर साल लाखों किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद होती है. सरकार हर साल 2 हजार रुपये की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. साल 2022 की शुरुआत होने के बाद सरकार ने इसकी योजना की 10 वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर (Transfer Money in Bank Account) कर रही है. वहीं अब सरकार इस योजना की 11 किस्त कुछ ही दिनों में किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
इस योजना के द्वारा सरकार छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देने की कोशिश करती हैं जिनके पास केवल 2 हेक्टेयर तक की खेती करने ही योग्य जमीन है. इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के कारण इसमें फर्जीवाड़े (Fraud Cases) के भी कई केस सामने आए हैं. अब सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिससे इस योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके और फर्जीवाड़े करने वाले लोगों को नकेल कसी जा सकें.
राशन कार्ड (Ration Card) को किया अनिवार्य
योजना में फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने किसान सम्मान निधि योजना में राशन कार्ड को जरूरी कर दिया गया है. इस कार्ड के बिना आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा नहीं उठा सकते हैं. आपको योजना का फायदा उठाने के लिए अपना राशन कार्ड नंबर जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: UIDAI ने नागरिकों के लिए लिया यह बड़ा फैसला, आधार कार्ड से संबंधित सभी परेशानियां होगी दूर!
सरकार ने हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता की खत्म
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना होगा इसके साथ ही एक पीडीएफ कॉपी (PDF Copy) भी अपलोड करनी होगी. हालांकि सरकार ने एक मामले में राहत देते आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक पासबुक (Bank Passbook), खतौनी और घोषणा पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. इन सभी दस्ताबेज का केवल आपके पीडीएफ फाइल अपलोड करना होगा. इस सभी नियमों ने इस योजना का लाभ जरूरतमंद किसान परिवारों को मिलेगा और किसी तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ें: PAN Card: पार्टनरशिप फर्म के लिए बनवाना है पैन कार्ड तो इस तरह फटाफट करें अप्लाई, ये है पूरा प्रोसेस
योजना का स्टेटस इस तरह करें चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कहीं जाने के जरूरत नहीं है. केवल अपने मोबाईल फोन (PM Kisan Yojana Status Check) के इस्तेमाल से ही आप योजना की किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. किसान पोर्टल पर आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर देकर भी आप योजना का स्टेट चेक कर सकते हैं.