पीएम किसान योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के खातों में 2000 रुपये भेजने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की यह 7वीं किस्त होगी दिसंबर से किसानों के खातों में आना शुरू होगी.
बता दें कि इस स्कीम के तहत हर साल किसान को 6000 रुपये 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में पहुंचती है.
ऐसे किसानों की संख्या काफी ज्यादा है जिन्हें पैसे नहीं मिल पाते है. ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि लिस्ट में उनका नाम नहीं होता. हालांकि यह पहले ही चेक किया जा सकता है कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. अगर नाम नहीं है तो आप समय रहते अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ऐसे पता करें लिस्ट में नाम है या नहीं
पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
Farmers Corner के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद बाद Beneficiary Status का एक विकल्प आएगा.
यहां आपको अपना आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
इसके बाद पता चल जाएगा कि आपना नाम लिस्ट में है या नहीं.
लिस्ट में नाम न हो तो यहां करें शिकायत
पीएम किसान सम्मान की हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
शिकायत ईमल के जरिए भी दर्ज कराई जा सकती है. ई-मेल आईडी है pmkisan-ict@gov.in.
यह भी पढ़ें:
माता-पिता के लिए जरूर अलग से लें हेल्थ इंश्योरेंस, मुश्किल वक्त में मिलेगा साथ