PM kisan Scheme: आपको भी चाहिए 2000 रुपये तो जानें किस दिन खाते में आएगा पैसा, चेक करें अपना स्टेटस
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार जल्द ही आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा अप्रैल महीने में जारी किया जा सकता है.
PM Kisan Yojana: अगर आप भी पीएम किसान (PM Kisan Samman nidhi) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा अप्रैल महीने में जारी किया जा सकता है. अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा आप जल्दी से अपनी स्कीम का स्टेटस चेक कर लें कि आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा आएगा या फिर नहीं-
इस तरह चेक करें स्टेटस
- आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है.
- इस वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
- अब आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
- अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स फिल करनी होगी.
- प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
10 करोड़ से ज्यादा लोगों को ट्रांसफर किया था पैसा
सरकार ने 1 जनवरी 2022 को 10वीं किस्त का पैसा 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में भेजा गया था. सरकार ने 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी.
खाते में आते हैं पूरे 6000 रुपये
आपको बता दें केंद्र सराकर की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. जिसका भुगतान 3 किस्तों में किया जाता है. इसमें 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों का पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप इन नंबरों पर 011-23381092, 155261 संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये नंबर, घर बैठे मिलेंगी ये सभी सुविधाएं