PM Kisan Yojana 2022: केंद्र सरकार ने देशभर में गरीब किसानों का ध्यान रखते हुए उनके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) चला रखी है. इसके तहत हाल ही में सरकार की ओर से पीएम किसान (PM Kisan) की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है.
इस स्कीम से हजारों किसानों का भला हुआ है और इसी बीच कई जगहों से इस स्कीम के तहत कई अपात्र लोग इसका फायदा ले रहे थे. जिसके चलते हो रहे फ्रॉड की खबरें सामने आने लगी थी. जिसके बाद सरकार ने 11वीं किस्त भेजने से पहले नियमों में बदलाव कर दिए हैं. फिलहाल अब इस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए सभी किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराना होगा. जो पात्र किसान ई-केवाईसी करा लेंगे 11वीं किस्त का पैसा उन्हीं के खातों में भेजा जाएगा.
फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए जरूरी की गई ई-केवाईसी
सरकार ने दस्तावेजों में बदलाव करते हुए पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अब अगर कोई अपना राशन कार्ड इस योजना के तहत जमा नहीं कराता है तो फिर उसके खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं भेजा जाएगा. इसके साथ ही ई-केवाईसी भी कराना जरूरी कर दिया गया है, जिससे की फर्जीवाड़े पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी.
जल्द कराएं ई-केवाईसी
फिलहाल अगर आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं और इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्दी से जल्द आपको अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए. जिसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी केवाईसी करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. जहां आपको eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर इमेज कोड एंटर करके बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपको अपने मोबाइल नंबर देना होगा और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फिल करना होगा. इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होने की दशा में आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. वहीं प्रोसेस पूरा नहीं होने पर इनवैलिड लिखा हुआ आ जाएगा. इसको आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
ABG Shipyard Fraud Case: एसबीआई ने मामला दर्ज कराने में देरी के आरोपों पर दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा है