PM Kisan Yojana 15th Installment: आज 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी आज 'जनजातीय गौरव दिवस' के मौके पर झारखंड में खूंटी के बिरसा महाविद्यालय से योजना की अगली किस्त को जारी करेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. 


18,000 करोड़ की राशि की जाएगी ट्रांसफर


केंद्र की मोदी सरकार देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजना  लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस स्कीम के तहत हर साल गरीब किसानों के खाते में 2000-2000 हजार की कुल तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है. आज सरकार इस योजना के तहत 15वीं किस्त जारी करने वाली है. इस योजना के जरिए पीएम मोदी 8 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस राशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में पहुंचाया जाएगा. इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को की गई थी. योजना के जरिए अब तक कुल 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2.61 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसकी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक्स यानी ट्विटर पर कल ही दे दी थी.






जानिए क्या आपको मिलेगा योजना का लाभ?



  • अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो सबसे पहले अपना Beneficiary List में चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.

  • आगे आप डैशबोर्ड पर राइट साइड पर क्लिक करें.

  • आगे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.

  • इसमें आपको अपने सभी डिटेल्स जैसे नाम, जिला, गांव का नाम आदि दर्ज करना होगा.

  • अपने पंचायत आदि के नाम को भी यहां दर्ज करें.

  • फिर शो बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद यहां से आप अपने डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.


इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ


गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत कई किसानों के नाम को लिस्ट से काटा गया है. जिन लोगों को अपात्र घोषित किया गया है उसमें सरकारी कर्मचारी, मौजूदा मंत्री, विधायक, पंचायत प्रमुख और 10,000 रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले लोग शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


Bhai Dooj Bank Holiday: भाई दूज के कारण इन राज्यों में आज बैंकों में रहेगी छुट्टी, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट