PM Kisan Yojana: लाभार्थी लिस्ट में दिख रहा है ऐसा मैसेज, तो भूल जाइए पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 12वीं किस्त जारी की जा चुकी और अगर ई-केवाईसी नहीं कराया तो 13वीं किस्त नहीं दी जाएगी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. अगर आप इस योजना के तहत लाभार्थी हैं तो आपको अपने स्टेटस ( PM Kisan Yojana beneficiary status) की तुरंत जांच करनी चाहिए. वरना आपकी 13वीं किस्त रुक सकती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि तीन किस्तों में 4 महीने के अंतराल पर दी जाती हैं.
पीएम किसान योजना के तहत अभी तक 12वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 13वीं किस्त (13th Installment Of PM kisan Yojana) का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच, सरकार की ओर से बहुत से नाम लिस्ट से हटाए गए हैं. ऐसे में शंका है कि क्या आपको भी योजना कि किस्त दी जाएगी या नहीं, तो इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
एम किसान योजना के तहत आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको दांए की तरफ दी गई फार्मर कॉर्नर सेक्शन में जाएं और वहां बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. यहां आपको मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. अब सबमिट कर दें. इस योजना को लेकर आपके एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा. यहां आप अपना नाम और अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं.
क्या आपके भी स्टेटस में लिखा आ रहा यह शब्द तो नहीं मिलेगी किस्त
पीएम किसान योजना के तहत कुछ किसान किस्त का लाभ उठा रहे थे, उन्हें अब योजना की किस्त नहीं दी जा रही है. ऐसे में इन किसानों के स्टेटस में 'नो' लिखकर आ रहा है. अगर आपके भी 13वीं किस्त के स्टेटस पर सिडिंग और ई-केवाईसी के आगे 'नो' लिखा आ रहा है, तो आपको योजना की किस्त नहीं मिलेगी. हालांकि अगर आप इस योजना के तहत योग्य हैं, तो ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा करा लें और नजदीकी कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.
यहां से भी ले सकते हैं मदद
पीएम किसान योजना के तहत किसी भी सहायता के लिए घर बैठे भी संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 से भी संपर्क कर सकते हैं.