रंगों के त्योहार होली से पहले देशवासियों को 24 घंटे के भीतर डबल तोहफा मिला है. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले एलपीजी सिलेंडर के मामले में आम लोगों को बड़ी-बड़ी दो राहतें दी है. पहले तो एलपीजी सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई और अब एलपीजी सिलेंडरों के दाम 100 रुपये कम कर दिए गए.
पीएम मोदी ने एक्स पर दिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने अपडेट किया- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
पीएम मोदी ने सिलेंडरों के दाम कम करने का ऐलान ऐसे समय किया है, जब आज महिला दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि कीमतों में कटौती करने का पीएम मोदी का यह ऐलान आज मध्य रात से प्रभावी हो जाएगा. यानी तारीख बदलते ही 9 मार्च से कीमतें कम हो जाएंगी.
गुरुवार को कैबिनेट ने किया ये ऐलान
इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के मामले में आम लोगों को राहत दी थी. कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था. अब आज सभी घरेलू एलपीजी ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलेंडरों के दाम 100-100 रुपये कम कर दिए गए.
अब इतने रुपये में मिलेंगे सिलेंडर
पीएम मोदी के ताजे ऐलान से पहले अब तक एलपीजी सिलेंडर के दाम सामान्य ग्राहकों के लिए 903 रुपये थे, जबकि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी के बाद एलपीजी सिलेंडर के लिए 603 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. अब 100-100 रुपये की ताजी कटौती के बाद सामान्य ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 503 रुपये में उपलब्ध होगा.
होली और लोकसभा चुनाव का असर
मोदी सरकार की बैक-टू-बैक राहतों से आम लोगों के लिए रंगों के त्योहार होली का मजा बढ़ने वाला है. देश भर में 24-25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाने वाला है. सरकार के इन ऐलान को चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अब चंद दिनों का ही बचा हुआ है. प्रमुख पार्टियों ने आगामी चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. देश में अगले आम चुनावों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई के निवासियों को लगा बिजली का झटका, इस तारीख से बढ़ने वाला है बिल