Niti Aayog: 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और 18000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय, ऐसे बनेगा विकसित भारत
Viksit Bharat @ 2047: प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में कहा कि विकसित भारत हर भारतीय की चाहत है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Viksit Bharat @ 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आजादी के 100वें वर्ष तक देश को विकसित बनाने का मिशन दिया है. विकसित भारत मिशन की योजना तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक राष्ट्रपति भवन में शनिवार को जारी है. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासी 2047 में विकसित चाहते हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने में राज्य अहम भूमिका निभा सकते हैं. नीति आयोग (Niti Aayog) के अनुसार, हमें 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और प्रति व्यक्ति आय 18,000 डॉलर सालाना करनी होगी.
9 गुना जीडीपी और 8 गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ानी होगी
नीति आयोग के मुताबिक, फिलहाल देश की जीडीपी 3.36 ट्रिलियन डॉलर है. हमें इसे 2047 तक 9 गुना बढ़ाना होगा. इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय भी अभी के 2,392 डॉलर से 8 गुना बढ़ाकर 18 हजार डॉलर करनी होगी. साल 2001 में प्रति व्यक्ति आय 460 डॉलर थी. यह अब लगभग 6.5 गुना बढ़ चुकी है. भारत अभी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. हमें उम्मीद है कि 2027 तक यह दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. हमारी जीडीपी भी उस समय तक 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी. साल 2014 में हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी थे.
हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट की स्थिति में जबरदस्त सुधार
नीति आयोग के अनुसार, देश ने शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की की है. देश में 1.45 लाख किमी के हाईवे बन चुके हैं. साथ ही एक्सप्रेसवे की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. भारतीय रेलवे भी विकसित भारत की दिशा में मजबूती से कदम उठा रही है. साल 2014 में जहां देश में 74 एयरपोर्ट थे, वो अब 148 का आंकड़ा छू चुके हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे लोगों का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है. गांवों में भी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसे उपायों से सरकार को 2.7 लाख करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है.
यूपीआई और इंटरनेट में हम बना रहे नए कीर्तिमान
रिपोर्ट के अनुसार, देश में 120 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स और 88 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो चुके हैं. साथ ही 30 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए हर महीने लगभग 10 अरब ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. देश में 110 यूनिकॉर्न और 1.17 लाख स्टार्टअप रजिस्टर हैं. जन धन अकाउंट की संख्या 52.64 करोड़ हो गई है. देश हर घर में साफ पानी और 24 घंटे बिजली सप्लाई की दिशा में काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Ola Electric: ओला का ऐलान, 2 अगस्त से खुलेगा आईपीओ, देश की पहली लिस्टेड ईवी कंपनी बनेगी