Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बजट सेशन के दौरान अपने भाषण में कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल आने वाले 1000 सालों के लिए देश की दिशा तय करेगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने एक और गारंटी देते हुए कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि नए भारत में स्टार्टअप, डिजिटल क्रिएटर्स, यूनिकॉर्न और गिग इकोनॉमी जैसे शब्द उभरकर सामने आ रहे हैं. सरकार ने महंगाई को कोविड-19 महामारी के दौरान भी कंट्रोल में रखा. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर बजट एक दशक में बढ़कर 44 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.
महिलाओं के लिए चल रहा अमृत काल
बजट सेशन के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि पहली बार मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है. सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को रिकवर किया है. उन्होंने महिलाओं के लिए अमृत काल पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं से कहा जाता था कि अब शादी का समय आ गया है. मगर, अब उनसे कहा जाता है कि वह कारोबार और अपनी जिंदगी को शानदार तरीके से चला रही हैं. अब ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा, जहां देश की बेटियां मजबूती से काम नहीं कर रही हैं. अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक हर जगह बेटियां कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं की आर्थिक आजादी पर लगातार काम किया जा रहा है.
खादी उद्योग से जुड़े करोड़ों लोगों को आगे बढ़ा रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने खादी उद्योग से जुड़े करोड़ों लोगों के वेलफेयर के लिए काम किया है. साथ ही 25 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है. देश का हर हिस्सा विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ चुका है. प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने ग्रामीण गरीबों को 4 करोड़ घर दिए हैं.
जम्मू एवं कश्मीर के अंतरिम बजट का ऐलान
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये के अंतरिम बजट की घोषणा की. उन्होंने बताया कि राज्य का राजकोषीय घाटा 20760 करोड़ रुपये और प्रदेश की जीडीपी (GSDP) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें