प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) लॉन्च किया. इस योजना के तहत चुनी गई 10वीं पास महिलाओं को सात हजार वेतन के साथ कमीशन भी दी जाएगी. उन्हें तीन साल तक बीमा एजेंट की ट्रेनिंग भी मिलेगी. पानीपत से एलआईसी बीमा सखी योजना को लांच करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी महिला इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं.


आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए


एलआईसी की नजदीकी शाखा में या ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने से लिए एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं पास के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होगी. योजना के तहत चयन हो जाने पर तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान पहले साल सात हजार रुपये, दूसरे साल छह हजार रुपये और तीसरे साल पांच हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. हर बीमा के साथ उन्हें कमीशन भी मिलेगा. बीमा का टारगेट पूरा कर लेने पर उन्हें सैलरी और कमीशन के साथ ही बोनस भी दिया जाएगा.


दो लाख महिलाओं का किया जाएगा चयन


एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत देश भर से दो लाख महिलाओं का चयन कर उन्हें एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. योजना के पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा. जो महिलाएं यानी बीमा सखियां ग्रेजुएट होंगी, उन्हें एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा. किसी एलआईसी एजेंट या कर्मचारी की रिश्तेदार इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकती हैं. एलआईसी के किसी पूर्व कर्मचारी, पूर्व एजेंट या  मौजूदा एजेंट के आवेदन भी इसके तहत खारिज कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें : Forex Reserve: दो महीने में 48 अरब डॉलर घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, क्या चीन और डोनाल्ड ट्रंप हैं इसके पीछे की वजह?