PM Modi: भारत में निवेश की हैं अपार संभावनाएं, भारत दौरे पर आए गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्यों से पीएम मोदी ने कहा
Goldman Sachs Update: एक दशक में ये पहला मौका है जब गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्य भारत दौरे पर आए हैं.
Narendra Modi Meets Goldman Sachs Team: दुनिया की दिग्गज इवेंस्टमेंट बैंकिंग, सिक्योरिटिज और इवेंस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्य इन दिनों भारत दौरे पर हैं. और बोर्ड के सदस्यों ने अपने दौरे के अहम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि विश्व की दिग्गज कंपनियों के लिए भारत में अपार संभानवाएं और अवसर है.
इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्यों और प्रमुख नेतृत्व के साथ बेहद सार्थक चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारत में किए गए सुधारों और व्यापार के अनुकूल वातावरण से प्रेरित भारत की विकास की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने इस बारे में भी चर्चा किया कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भारत किस प्रकार अनेक अवसरों ऑफर कर रहा है.
Had a fruitful discussion with the members of the Board and key leadership of @GoldmanSachs. Highlighted India's vast potential for growth, fuelled by recent reforms and a conducive business environment. Also spoke of how India's offers several opportunities for global firms. pic.twitter.com/9LlLkcUiO0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2023
12 सदस्यीय गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्यों और प्रमुख नेतृत्व एक दशक में पहली बार बारत का दौरा कर रहे हैं. कंपनी ने 2004 में बैंगलुरू में पहली बार अपना दफ्तर खोला था और अब तक कंपनी ने 2006 के बाद से भारत में 7 बिलियन डॉलर के करीब रकम निवेश किया है.
गोल्डमैन सॉक्स के बोर्ड के सदस्यों और प्रमुख नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री की ये मुलाकात बेहद मायने रखती है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के सीईओ और प्रमुखों से मुलाकात की है, जिसमें टेस्ला के एलन मस्क, एप्पल के सीईओ टीम कुक, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला शामिल है. पीएम मोदी ने उन्हें भारत में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ गुजरात में 2.75 बिलियन डॉलर की लागत सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर डील हुई है.
ये भी पढ़ें