नई दिल्लीः आज आरबीआई ने देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए कुछ आर्थिक उपायों का एलान किया है. इसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये की सहायता अलग अलग जरिए से देने का एलान किया है. रिवर्स रेपो रेट में भी फिर से कटौती की है जिससे बैंकों के पास कर्ज देने के लिए ज्यादा पैसे रहें.


अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर आरबीआई की तारीफ की है. पीएम मोदी ने आरबीआई के आज के किए एलानों पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज के आरबीआई के एलान देश में काफी अच्छी तरह लिक्विडिटी को बढ़ाएंगे और क्रेडिट सप्लाई में सुधार आएगा. ये कदम हमारे छोटे कारोबारों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद करेंगे. इसके अलावा WMA सीमा बढ़ाने से हमारे सभी राज्यों को भी मदद मिल पाएगी.





इसके पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी कहा था कि आरबीआई ने बैंकों को एक बार फिर से प्रोत्साहित किया है कि वो आरबीआई के पास अपना पैसा न रखकर उद्योगों और लोगों को कर्ज दें जिससे इस संकट की स्थिति में देश की इकोनॉमी को थोड़ा सहारा मिल सके.


जानें रिजर्व बैंक के आज के बड़े एलान

रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई और इसे 4 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी किया गया जिससे बैंक अपना पैसा आरबीआई के पास रखने की बजाए लोन में ज्यादा दें.

राज्यों की WMA सीमा को बढ़ाया गया और इसमें 60 फीसदी का इजाफा किया गया.

टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस यानी TLTRO के तहत 50,000 करोड़ रुपये की मदद एमएफआई और एनबीएफसी को जारी की जाएगी.

नाबार्ड, सिडबी और एनएचबी को 50,000 करोड़ रुपये की मदद का एलान किया गया है.

नाबार्ड को 25,0000 करोड़ रुपये, सिडबी को 15 हजार करोड़ रुपये और नेशनल हाउसिंग बोर्ड को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई है.

ये भी पढ़ें

RBI का एलानः रिवर्स रेपो रेट में कटौती, 4 फीसदी से घटाकर 3.75% किया, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Reserve Bank ने किए नए एलान, जानें बैंकों सहित अन्य सेक्टर के लिए RBI की बड़ी बातें