पीएम मोदी बोले, तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत होगा शामिल, चिदंबरम का जवाब, प्रति व्यक्ति आय की हो बात, अभी हैं 128वें स्थान पर
Per Capita Of India: भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन IMF के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया में 127वें स्थान पर है.
![पीएम मोदी बोले, तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत होगा शामिल, चिदंबरम का जवाब, प्रति व्यक्ति आय की हो बात, अभी हैं 128वें स्थान पर PM Modi Said India will be among top three economies P Chidambaram Responded Saying talk about per capita income पीएम मोदी बोले, तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत होगा शामिल, चिदंबरम का जवाब, प्रति व्यक्ति आय की हो बात, अभी हैं 128वें स्थान पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/ea317197747636e9c6560f7d1df480091690466025235267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Per Capita Income: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद ही भरोसे के साथ बुधवार 26 जुलाई 2023 को कहा कि लगातार तीसरी बार केंद्र में उनकी सरकार होगी और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीन बड़ी र्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मोदी गारंटी है. लेकिन पीएम मोदी के इस बयान पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है, इसपर हमें गर्व है. लेकिन उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया में 128 वें स्थान पर है. और हमें इसकी बात करनी चाहिए क्योंकि समृद्धि को मापने का सबसे सही पैमाना यही है.
टॉप तीन इकोनॉमी में होगा भारत
दरअसल प्रगति मैदान के उद्घाटन के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब केंद्र में पहली बार उनकी सरकार बनी तो भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मामले में 10वें पायदान पर था. उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में लगातार दूसरी बार उनकी सरकार बनी तो अब भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. और उन्होंने कहा कि ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वे देश को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनके सरकार के तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीन बड़ी इकोनॉमी में शामिल होगा.
VIDEO | "I want to assure the country that during the third tenure (of our government) India will be among the top three economies of the world," says PM @narendramodi during inauguration of redeveloped IECC Complex in Pragati Maidan, Delhi. pic.twitter.com/Sto0aOWNRY
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2023
प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत पीछे
प्रधानमंत्री के इस बयान पर पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है जिसपर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया के देशों में भारत का स्थान 128वां है. ये हमें विनम्रता के साथ तेजी से साथ विकास करने के लिए दृढ़ निश्चय क लिए प्रेरित करता है. पी चिदंबरम ने कहा कि एक दिन भारत दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. लेकिन हमारा लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के साथ टॉप 10 देशों में शामिल होने पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें प्रति व्यक्ति आय की बात करनी चाहिए क्यों समृद्धि को मापने का यही सही तरीका है.
India's Rank today in terms of GDP is 5. That makes us proud
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 26, 2023
India's Rank in terms of per capita income is 128. That must make us humble and determined to grow at a faster rate
One day, India will become the 3rd largest economy in the world. But our goal must be to increase…
दुनिया के कई देश हैं भारत से आगे
आईएमएफ के डेटा के मुताबिक भारत का प्रति व्यक्ति आय सलाना 2600 डॉलर है. जबकि यूनाइटेड किंग्डम का 46,370 डॉलर और अमेरिका का 80003 डॉलर है. चीन का प्रति व्यक्ति आय 13720 डॉलर, जर्मनी का 51380 डॉलर है. एनएसएसओ के डेटा के मुताबिक भी 2022-23 में भारत का प्रति व्यक्ति आय 1,72,000 रुपये है. जो 2014-15 में 86,647 रुपये हुआ करता था. इन आंकड़ों से स्पष्ट है आर्थिक विकास के मामले में भारत भले ही दुनिया की टॉप इकोनॉमी में सामिल हो जाए पर प्रति व्यक्ति आय में वो बहुत पीछे है.
ये फी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)