PM Kisan Samman Nidhi 2022: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को लेकर कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है. जिसमें से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) भी है. अभी हाल ही में किसानों को 12वी क़िस्त का पैसा मिल चुका है. इसके बाद 13वी क़िस्त का पैसा मिलना बाकि है, जिसका सभी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा एलान किया है, जिसके बाद किसानों के बीच खुशी का माहौल बन गया है. 


किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगा उर्वरक 
पीएम नरेंद्र मोदी ने रामागुंडम में 9,500 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रख उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च क‍िया जाएगा. केंद्र की पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि समेत ऐसी कई योजनाएं हैं, जो क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को बेहतर करने के ल‍िए शुरू की गई हैं. पीएम ने कहा क‍ि केंद्र ने पिछले 8 साल के दौरान लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि देश के किसानों पर उर्वरकों की ऊंची वैश्विक कीमतों का बोझ न पड़े.


2 लाख करोड़ की राशि भेजी 
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है. आपको बता दें अब तक पीएम क‍िसान की 12 क‍िस्‍त क‍िसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 13वीं क‍िस्‍त द‍िसंबर से मार्च के बीच लाभार्थ‍ियों के खाते में आनी है. 


14 करोड़ किसानों को मिला लाभ 
देशभर में 14 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसान हैं लेक‍िन पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का लाभ करीब 10 करोड़ क‍िसानों को ही म‍िल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में सालों से बंद पड़े पांच बड़े उर्वरक संयंत्रों को यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है.


भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 
पीएम मोदी ने कहा कि यूरिया भविष्य में एक ही ब्रांड 'भारत यूरिया' के नाम से मिलेगा. किसानों को पहले कई तरह के उर्वरकों के मौजूद होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा है. पीएम ने कहा कि दुनिया के नाजुक दौर से गुजरने के बावजूद भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है. पीएम मोदी ने यहां पर रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) के उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया जिसे 6,338 करोड़ रुपये की लागत से चालू किया गया है.


दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साल 1990 के बाद यानी पिछले 3 दशकों में देश ने जो विकास देखा है, वो पिछले 8 वर्षों के दौरान हुए बदलावों के कारण कुछ ही वर्षों में होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 साल से दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. दूसरी ओर संघर्ष हो रहे हैं, सैन्य कार्रवाइयां हो रही हैं और उसका असर देश और दुनिया पर भी पड़ रहा है. मोदी ने कहा, 'इन विकट परिस्थितियों में भी दुनिया भर में एक और बात सुनने को मिल रही है. 


ये भी पढ़ें


Trade Fair: कल से होगी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत, जानें कितने का है टिकट और अन्य जरूरी बातें