Northeast New Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश के हर राज्य में 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का संचालन शुरू करने की कोशिश में लगी है. हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) ने ओडिशा और उत्तराखंड को वंदे भारत का तोहफा दिया है. इसके बाद अब एक और पूर्वोत्तर राज्यों (Vande Bharat Train in Northeast) को भी जल्द ही इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी देश की 18वीं और नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत को 29 मई 2023 को हरी झंडी (North East Vande Bharat Train)  दिखा सकते हैं. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी (Guwahati new jalpaiguri Vande Bharat Train) के बीच चलेगी. हम आपको पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत की टाइमिंग और रूट के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


न्यू जलपाईगुड़ी गुवाहाटी वंदे भारत ट्रेन के रूट के बारे में जानें-


गौरतलब है कि है कि नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच कुल 410 किलोमीटर के बीच की दूरी को तय करेगी. इस दौरान ट्रेन कुल 6 स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए गुवाहाटी जाएगी.


ट्रेन के टाइमिंग के बारे में जानें-


न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से ट्रेन सुबह 6.10 मिनट पर चलेगी. इसके बाद यह गुवाहाटी दोपहर तक पहुंच जाएंगी. इसके बाद गुवाहाटी से यह ट्रेन 4.30 मिनट शाम को चलकर रात करीब 10.20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी. ट्रेन बाकी वंदे भारत ट्रेन की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. इसमें कुल 8 कोच हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. पहले इस रूट में कुल 8 घंटे का वक्त लगता था जो अब घटकर 6 घंटे रह जाएगा. अभी ट्रेन के किराये को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. 


देश में चलेगी कुल 3 तरह की वंदे भारत


25 मई 2023 को पीएम मोदी ने उत्तराखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया.  इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे भारत को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया था. रेल मंत्री ने यह जानकारी दी कि रेलवे कुल तीन तरह की वंदे भारत ट्रेन का संचालन करेगा. यह है वंदे मेट्रो, वंदे भारत चेयर कार और वंदे स्लीपर. इस तीनों तरह के ट्रेनों का प्लान फरवरी मार्च तक तैयार कर लिया जाएगा. 100 किलोमीटर से कम दूरी के लिए वंदे मेट्रो, 100 से 550 किलोमीटर की दूरी के लिए वंदे चेयर कार और 550 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए वंदे स्लीपर देश में चलेगी. 


ये भी पढ़ें-


Bank Account: घर बैठे-बैठे ऐसे खुलवाएं बैंक अकाउंट, ना कहीं जाने की जरूरत ना लाइन में लगने की दिक्कत