Diwali 2022: दिवाली पर युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, लॉन्च करेंगे रोजगार मेला, 75,000 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
Diwali 2022: इस रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी. इऩ लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
Central Government Jobs: दिवाली के ठीक पहले 22 अक्टूबर, 2022 को धनतरेस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला लॉन्च करने जा रहे हैं. इस रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी. इऩ 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. नियुक्त किए लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे.
जिन 75,000 लोगों की नियुत्ति हुई है वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में ज्वाइन करेंगे. ये नियुक्त किए गए लोग ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान - गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर ज्वाइन करेंगे. जिन पदों पर इन नियुत्ति की गई है उसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पद शामिल है.
इन पदों के लिए नियुक्ति मंत्रालयों विभागों ने मिशन मोड में किया है साथ ही अन्य भर्ती एजेंसियां जैसे यूपीएससी, स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भी भर्ती की गई है. इन लोगों की जल्दी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को सरल बनाया गया है और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है.
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में ये एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.
14 जून, 2022 को पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि अगले अगले डेढ़ सालों में यानि 2023 के आखिर तक केंद्र सरकार अपने अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विभागों में सभी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस (Human Resources Status) की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें