PM Kisan Scheme: नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर
PM Kisan Scheme: एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री मोदी 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
![PM Kisan Scheme: नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर PM Modi to Transfer 20,000 crore rupees to 10 crore farmer bank account under PM Kisan Samman Yojna on 1st january 2022 , Know details PM Kisan Scheme: नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/4fd02619c7de8bbb01178ecff4786294_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kisan Samman Nidhi 10th installment Update: नए साल पर किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसानों को योजना की दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे. एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफऱ प्रधानमंत्री करेंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये प्रेस रिलिज में बताया गया कि एक जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 351 एफपीओ Farmer Producer Organizations (FPOs) को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ मुखातिब होने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.
सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)