PM Kisan Samman Nidhi 10th installment Update: नए साल पर किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसानों को योजना की दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे. एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफऱ प्रधानमंत्री करेंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. 


प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये प्रेस रिलिज में बताया गया कि एक जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.


 







कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 351 एफपीओ  Farmer Producer Organizations (FPOs) को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ मुखातिब होने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. 


सालाना मिलते हैं 6000 रुपये


केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर कर चुकी है. 


ये भी पढ़ें:


E-Shram Yojna Portal: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले मजदूरों को मोदी सरकार ने दे रही 2 लाख का बीमा समेत कई फायदे, जानें डिटेल्स


 Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसंबर को करेंगी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक