Delhi-Jaipur Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार देश के अलग-अलग रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की कोशिश कर रहा है. आज दिल्ली और जयपुर (Delhi Jaipur Vande Bharat Train) के यात्रियों का वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है. पीएम मोदी आज यानी 12 अप्रैल, 2023 को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को सुबह 11 बजे राजस्थान के जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना (Jaipur Delhi Vande Bharat Train) करेंगे. इस ट्रेन को पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से रवाना करेंगे.


इस वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट


दिल्ली जयपुर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन जयपुर से चलते हुए अलवर और फिर हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2-2 मिनट के लिए रुकेगी. पीएमओ का कहना है कि इस ट्रेन के जरिए राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संपर्क करने में मदद मिलेगी. यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच का सफर केवल 5.15 घंटे में कर लेगी. वहीं इससे पहले इस रूट में शताब्दी 6.15 घंटे से सफर तय करती थी. ऐसे में इस रूट पर यात्रियों का पहले के मुकाबले पूरा 60 मिनट यानी एक घंटे का टाइम बचेगा.


जानिए क्या है ट्रेन का टाइम टेबल-


दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस बाकी वंदे भारत ट्रेनों की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन का कल से नियमित संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 20977 अजमेर से सुबह 6.20 मिनट पर चलकर यह 7.50 पर जयपुर, 9.35 पर अलवर, 11.15 गुड़गांव और फिर 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली से यह ट्रेन नंबर 20978 बनकर 18.40 को रवाना होगी. इसके बाद 18.51 पर गुड़गांव, 20.17 पर अलवर, 22.05 पर जयपुर और 23.55 पर अजमेर पहुंच जाएगी.


क्या है जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया-


रेलवे ने जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया भी बता दिया है. अजमेर से जयपुर के बीच चेयर कार का किराया 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 970 रुपये है. वहीं जयपुर से अलवर के बीच चेयरकार का किराया है 645 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया1,175 रुपये है. वहीं जयपुर से गुरुग्राम के बीच का किराया है 860 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1,600 रुपये है. वहीं जयपुर से दिल्ली के बीच चेयरकार का किराया है 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया है 1,650 रुपये. वहीं अजमेर से दिल्ली के बीच का चेयरकार का किराया है 1,085 रुपये और एग्जीक्यूटिव के लिए आपको 2.075 रुपये का शुल्क देना होगा.


देश में चल रही है 13 वंदे भारत ट्रेन


अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 13 वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. सबसे पहले इस ट्रेन को वाराणसी से दिल्ली के बीच चलाया गया था. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) आदि जैसी कई सुविधाएं भी मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें यहां