New Vande Bharat Express: रेलवे वंदे भारत ट्रेन की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. आज देश को दो और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का तोहफा मिल जाएगा. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) दो नई वंदे भारत ट्रेन का अनावरण करने जा रहे हैं. पहली ट्रेन सिकंदराबाद-तिरुपति रूट (Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Train) पर दौड़ेगी और दूसरी ट्रेन चेन्नई-कोयम्बटूर (Chennai-Coimbatore Vande Bharat Train) पर चलेगी. इन दोनों ट्रेनों को पीएम मोदी शनिवार यानी 8 मार्च, 2023 को हरी झंडी  दिखाकर रवाना करने वाले हैं.


सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस-


सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए आईटी सिटी हैदराबाद (Hyderabad) और धार्मिक स्थल तिरुपति को जोड़ा जा रहा है. इससे हैदराबाद से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं तो जल्दी आने जाने में मदद मिलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन यानी केवल मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन 77.73 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी. सुबह 6 बजे सिकंदराबाद से चलकर यह दिन में 14.30 मिनट पर तिरुपति पहुंचेगी. वहीं तिरुपति से 15.15 मिनट पर चलकर यह 23.45 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी.


चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस-


आज पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चेन्नई के सेंट्रल से एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन है चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस. इस ट्रेन के जरिए कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड होगी 80.31 किलोमीटर प्रति घंटा. यह केवल बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. इस ट्रेन के जरिए चेन्नई से कोयंबटूर  तक का 495.28 किलोमीटर का सफर केवल 6 घंटे 10 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा.


अब तक किन रूट्स में चल रही वंदे भारत ट्रेन


अब तक देश में कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. आज के बाद इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी.  इसके अलावा नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट, गांधीनगर-मुंबई रूट, दिल्ली-अब अंदौरा रूट, चेन्नई-मैसूर रूट, नागपुर-बिलासपुर रूट, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईनगर शिर्डी, मुंबई सोलापुर और भोपाल दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है. वंदे भारत ट्रेन की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है. यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी, मगर कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें