Viksit Bharat @2047: भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ विकासशील देश है. विकसित देश बनने की दौड़ में भारत सबसे आगे निकल चुका है. जल्द ही भारतीय इकोनॉमी भी पांच ट्रिलियन डॉलर को छू जाएगी और हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. विकसित देश बनने का लक्ष्य कैसे हासिल करना है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को Viksit Bharat @2047 योजना को लांच करने वाले हैं. इसके तहत आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाया जाना है. 


युवाओं को दिखाया जाएगा विकास का रास्ता 


विकसित भारत @2047 (Viksit Bharat @2047) का लक्ष्य युवाओं को वो रास्ते दिखाना होगा, जिन पर चलकर हमारा देश विकासशील होने का तमगा फेंककर दुनिया के चुनिंदा विकसित देशों (Developed Countries) में गिना जाने लगेगा. पीएम मोदी अपने प्लान को सारे देश के युवाओं के समक्ष रखेंगे और उनसे भी आइडिया मांगे जाएंगे. पीएम मोदी विकसित भारत के लिए विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे.


सभी राज भवनों में आयोजित होगी वर्कशॉप 


विकसित भारत @2047 वर्कशॉप देश के सभी राजभवनों में सुबह 10.30 बजे आयोजित होगी. इसमें सभी विश्वविद्यालयों के वाईस चांसलर और कई संस्थाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इसे 'विकसित भारत @2047 : वॉइस ऑफ यूथ' का नाम दिया गया है. यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही विकसित भारत प्रोग्राम की शुरुआत हो जाएगी.  


युवाओं को मिलेगा नया मंच 


प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि देश के युवाओं को सक्रियता से इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए. विकसित भारत @2047 के मिशन में युवाओं की भागीदारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों, प्राथमिकताओं और लक्ष्य निर्धारण में की जाए. यह मिशन युवाओं को अपने नए-नए आइडिया रखने का मंच भी प्रदान करेगा क्योंकि उनके योगदान से ही इस मिशन को सफल बनाया जा सकेगा. विकसित भारत @2047 मिशन के तहत आर्थिक वृद्धि, सामाजिक तरक्की, पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन और गुड गवर्नेंस जैसे लक्ष्यों को हासिल करने पर चर्चा होगी.


कौन-कौन से देश हो चुके हैं विकसित 


फिलहाल दुनिया में चंद देश ही विकसित होने  उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. इनमें अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, फ्रांस, डेनमार्क और इजरायल जैसे देश ही विकसित मुल्कों में गिने जाते हैं. हालांकि, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. मगर, विकसित होने का लक्ष्य उससे काफी दूर है.   


ये भी पढ़ें 


Airlines Ticket: प्लेन टिकट में भी आ सकती है एमएसपी, नहीं बढ़ा सकेंगे मनमाना किराया, सिंधिया से की गई मांग